रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी के तौर पर कुसुमलता चौहान ने आज एसड़ीएम रानीवाड़ा का कार्यभार संभाला है। चौहान ने एसडीएम से एडीएम बाड़मेर के पद पर पदस्थापित प्रकाशचन्द्र अग्रवाल से कार्यभार लिया। अग्रवाल को रानीवाड़ा के गणमान्य लोगों ने शानदार समारोह में विदाई दी। वो साढ़े तीन साल तक रानीवाड़ा में एसडीएम रहे।
नव पदस्थापित कुसुमलता पुर्व में सिवाना और धोरीमन्ना में उपखंड अधिकारी के पद पर सेवाएं दे चुकी है। अभी दो साल से सिवाना में एसडीएम थी। चौहान ने बताया कि उनकी प्राथमिकता यही रहेगी कि क्षेत्र में कानून का राज हो। कोर्ट में पीड़ित व्यक्ति को जल्दी व सुलभ न्याय दिलवाने के प्रयास रहेंगे। साथ ही, महिला अत्याचार के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता जैसे अभियान शुरू किए जाऐंगे।
चौहान के कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने एसडीएम अग्रवाल और तहसीलदार रामलाल जाट सहित स्टॉफ से समग्र क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली।