रानीवाड़ा के दौलपुरा निवासी सुनील पुरोहित को राज्य सरकार ने पिछले दिनों राजस्थान युवा बोर्ड़ में प्रदेश सदस्य पद पर मनोनित किया है। पुरोहित का खासा ध्यान युवा और खेल मामलों की ओर है।
रानीवाड़ा/जसवंतपुरा। ग्रामीण क्षेत्र में आमजन व गरीब होनहार बच्चों को बेहतरीन तालीम मुहैया कराने के सरकारी मकसद को लेकर प्रशासन सहित राज्य सरकार मुस्तैद है। निर्देशों की पालना को लेकर आज राजस्थान युवा बोर्ड़ के नव मनोनित प्रदेश सदस्य सुनील पुरोहित ने देवनारायण आवासीय हाई स्कूल चांडपुरा का अवलोकन कर कमीबेशी को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
बता देते है कि 2011 में तत्कालीन पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी के प्रयासों से संभाग का पहला देवनारायण आवासीय स्कूल स्वीकृत कराकर चांडपुरा में निर्माण करवाया गया था। इस स्कूल में शिक्षा का स्तर का जांचने के लिए युवा बोर्ड के सदस्य सुनील पुरोहित ने अवलोकन किया। उन्होंने कार्यवाहक प्रधानाचार्य घेवाराम ने बताया कि पुरोहित ने युवा संवाद में भाग लिया।
पुरोहित ने युवा संवाद में शामिल उच्च कक्षाओं के विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी सुविधाओं और कमियों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने वादा किया कि स्कूल में समस्याओं को लेकर मंत्री से मुलाकात कर समाधान करवाऐंगे। उन्होंने स्टूडेंट्स से शिक्षा और खेलों में रूचि को लेकर पूछा ओर नोट किया। स्कूल के खेल मैदान में विद्युत ट्रान्सफार्मर को हटाने और मैदान की सफाई कराने की बात कही।
प्रधानाचार्य घेवाराम ने बताया कि सुंधापर्वत के पास स्कूल होने से रीछ का स्वछंद विचरण क्षेत्र है। ऐसे में स्कूल की चारदिवारी अधूरी होने पर कई बाद रात्रि में रीछ आने की आशंका रहती है। वैसे कई बार आ चुके भी है। स्कूल में 195 बच्चों पर 4 स्थायी और 8 गेस्ट फेकल्टी पर शिक्षक कार्यरत है। कुल 20 पदों के एवज में 12 पद भरे हुए है। स्कूल व हॉस्टल के भवन में पानी की पाइप के लिकेज से सीलन की शिकायत के बारे में बताया गया।
इसी तरह, आटा गूंथने की मशीन तो खरीद ली गई है। परन्तु रोटी मेकर मशीन नही होने से अक्सर परेशानी देखने को मिल रही है। वैसे रोटी बनाने के लिए स्टॉफ लगा रखा है। पुरोहित ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई कर बड़ा इंसान बनने की सीख दी। साथ ही, सभी प्रकार की समस्याओं के निस्तारण को लेकर आश्वासन दिया।