जयपुर। राजस्थान युवा बोर्ड में सदस्यों के मनोनयन के बाद सभी सदस्यों ने कार्यग्रहण कर रस्म अदा कर ली है। आज भीनमाल विधानसभा से राजस्थान युवा बोर्ड में गैर सरकारी सदस्य के तौर पर मनोनित सुनील राजपुरोहित दौलपुरा ने एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान युवा बोर्ड कार्यालय में जाकर कार्य भार ग्रहण किया। राजपुरोहित को कमरा नंबर 2 आवंटित किया गया है। जिसमें उन्होंने कार्यालय एवं स्टॉफ होगा।
राजपुरोहित ने दुरभाष पर बताया कि कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने समीप में बन रहे युथ हॉस्टल के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया। साथ ही, अधिकारियों से बोर्ड के अधीन संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आगामी सालभर में नए कार्यो के प्रस्ताव लेने एवं कार्यो में गति बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
बता देते है सुनील राजपुरोहित रानीवाड़ा तहसील के दौलपुरा गांव के है और लंबे समय से बैंगलुर में व्यवसायरत थे। पिछले कुछ सालों से निर्माण बिजनेस में राजस्थान सहित मुंबई में सक्रिय है। उन्होंने गत चुनावों में भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का पार्टी मांगा था। आज भी राजपुरोहित भीनमाल क्षेत्र में सक्रिय है। ऐसा माना जाता है कि राजपुरोहित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी है।