नवसृजित रानीवाड़ा नगरपालिका की प्रथम बैठक आज चेयरमैन श्रीमति जेठीदेवी मफाराम राणा की अध्यक्षता और एसडीएम व ईओ प्रकाशचन्द्र अग्रवाल की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक में तमाम पार्षदों ने भाग लेकर अपने अपने वार्ड की समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद की।
स्वास्थ्य निरीक्षक विजय राजपुरोहित ने नगरपालिका की ओर से संचालित गतिविधियों के बारे में सदन को जानकारी देते हुए बताया कि नई नगरपालिका होने की वजह से अभी अनुबंधित सफाई कर्मचारी की भर्ती की ओर ध्यान दिया जा रहा है। ताकि, शहर की सफाई व्यवस्था का बेहतरीन प्रबंधन किया जा सके। इसी तरह, रोशनी को लेकर भी शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा।
एसड़ीएम प्रकाशचन्द्र ने बताया कि सफाई व्यवस्था को लेकर यंत्र की खरीद का प्रस्ताव लिया गया है। ताकि, सबसे अहम सफाई व्यवस्था को दुरस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही स्थायी तौर पर अधिकारियों और कर्मचारियों के पदस्थापन आदेश करने जा रही है। ताकि, भूमि नियमन, रूपांतरण सहित टाउनशीप योजनाओं को शुरू किया जा सके।
इस मौके पर उपाध्यक्ष सुश्री अल्का बोहरा, पार्षद फौजसिंह डाभी, इकबाल मिस्त्री, पंकज कुमार धोबी, दक्षा माहेश्वरी, दलपतसिंह राव, पाताराम, अगराराम, मोकी देवी जीनगर सहित तमाम सदस्यों सहित विजय कुमार पुरोहित सफाई निरीक्षक बैठक में मौजूद रहें।