यह टीम रानीवाड़ा के अवैध खनन वाले बदनाम पहाड़ी क्षेत्रों में सघन जांच शुरू करेगी।
जालौर जिले में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत हद से ज्यादा देखी जा रही है। ऐसी शिकायतें राज्य सरकार को मिलने पर खनन विभाग हरकत में आया है। खनन विभाग के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर जालौर निशांत जैन ने आदेश जारी कर जिले में अवैध खनन, निर्गमन व भंडारण के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने को लेकर 15 मई से 14 जून तक सघन जांच अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए है।
इस अभियान को लेकर खनन विभाग के साथ-साथ राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त जांच दल गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है। जिसके तहत रानीवाड़ा उपखंड में चल रहे अवैध खनन कार्यो की प्रभावी रोकथाम को लेकर जिला कलेक्टर ने जांच दल का गठन किया है।
जिसके तहत सदस्य के रूप में रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाशचंद्र अग्रवाल, उप अधीक्षक पुलिस शंकरलाल मसूरिया, सहायक खनिज अभियंता जालौर राजेंद्र चौधरी व प्रवीणकुमार, श्रीराम बिश्नोई क्षेत्रीय वन अधिकारी व परिवहन निरीक्षक राहुल गोदारा को टीम मेंबर बनाया गया है।
यह टीम रानीवाड़ा के अवैध खनन वाले बदनाम पहाड़ी क्षेत्रों में सघन जांच शुरू करेगी। सड़क पर चल रहे अवैध वाहनों को जब्त कर पेनल्टी लगाएगी। सरकार के इस आदेश से जालौर जिले सहित रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मच गया है।