करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी का नॉर्मल डिलीवरी करवाने में वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज है। जो डिलिवरी कोई नहीं करवा सकता वो डॉक्टर एस एस भाटी बिलकुल सरलता से करवा लेते है। जिसकी बदौलत पूरे प्रदेश से गर्भवती महिलाएं करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच रही है।
एक गर्भवती महिला को आबूरोड के बड़े हॉस्पिटल में रखा पूरी रात भर्ती सुबह बोला सिजेरियन ऑपरेशन का परिजन पहुंचे करोटी डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती जोशना देवी पत्नी दानाराम चौधरी निवासी धवली (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर अपने ही क्षेत्र के हॉस्पिटल में दिखाया। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद उन्हें आगे जाने की सलाह दी। परिजन तुरंत ही गर्भवती महिला को लेकर आबूरोड के बहुत बड़े हॉस्पिटल में पहुंचे। वहां पर पूरी रात भर्ती रहे। फिर भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन करना आवश्यक बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। तो वहां से छुट्टी लेकर करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की। जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का कोटि कोटि अभिनंदन किया।
भीनमाल के एक निजी हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती डिंपल कवर पत्नी यशपाल सिंह राजपूत निवासी दासपा (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर भीनमाल के एक सुप्रसिद्ध निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन करने की सलाह दी। परिजन ऑपरेशन के नाम से घबरा गए और वहां से छुट्टी लेकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉ एसएस भाटी ने महज कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान की। सभी ने डॉक्टर भाटी का आभार व्यक्त किया।
पूर्व में गुजरात के ईडर क्षेत्र में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती सीता देवी पत्नी हीरा राम देवासी निवासी पालडी गुलाबगंज (सिरोही) के पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। कारोबार के चलते परिजन गुजरात के ईडर क्षेत्र में काम करते थे। वहां पहली डिलीवरी का दर्द होने पर हॉस्पिटल में दिखाया तो वहां के डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताकर सिजेरियन ऑपरेशन किया। इस बार नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए परिजन नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की। सुरक्षित जच्चा बच्चा देख परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।
सिरोही के बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती सेवन देवी पत्नी प्रकाश कुमार मेघवाल निवासी सिरोड़ी (सिरोही) के डिलीवरी का दर्द होने पर सिरोही के बड़े हॉस्पिटल में ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के पश्चात वहां के डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया। अन्यथा मां और बच्चे दोनों की जान का जोखिम बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से छुट्टी लेकर नॉर्मल डिलीवरी की चाह में परिजन करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। डॉ एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। परिजनों ने डॉक्टर एस भाटी का आभार व्यक्त किया।