रानीवाड़ा। विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से नवीन सड़कों का इंतजार कर रहे ग्रामीणों के लिए राहतभरी खबर है। पूर्व उप मुख्य सचेतक और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी की सिफारिश पर सार्वजनिक निर्माण विभाग जयपुर ने रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 43 किमी मिसिंग लिंक और नॉन पैचेबल डामर सड़कों के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति जारी की है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतन देवासी का आभार जताया है।
ब्लॉक कांग्रेस के निवर्तमान प्रवक्ता अंबालाल चितारा नेे बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2022 के तहत रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 43 किमी नवीन डामर सड़कों की प्रशासनिक व वित्तिय स्वीकृति ऐतिहासिक है। वैसे तो प्रत्येक विधानसभा में 10 किमी डामर सड़कों का प्रावधान है। बावजूद इसके, पूर्व उप मुख्य सचेतक देवासी के प्रयासों से 43 किमी की स्वीकृति जन कल्याणकारी है।
इन सड़कों की हुई स्वीकृति
मिसिंग लिंक स्कीम के तहत केर से सूरजवाड़ा 2 किमी पर 44 लाख, मारूवाड़ा से मैत्रीवाड़ा तक 5 किमी पर 2 करोड़, करड़ा से रामलाल की ढ़ाणी जानेवाली सड़क से रेबारियों की ढ़ाणी तक 2.50 किमी पर 55 लाख, भीनमाल सांचौर वाया करड़ा से भंडारनाडी 3 किमी 90.70 लाख, डाडोकी से सांईजी की बेरी 2.50 किमी 55 लाख, पाल से हर्षवाड़ा 3 किमी 66 लाख, सांवलावास से किरवाड़ा 2 किमी 44 लाख, चांदूर गांव से मुख्य सड़क 1 किमी 22 लाख, कागमाला से चांडपूरा 2 किमी 44 लाख, बावलिया पुर से कालुजी की ढ़ाणी वाया सुथारों की ढ़ाणी 1.90 किमी 41.80 लाख, लाछीवाड़ से टिटोप 3 किमी 66 लाख, गोलवाड़ा से जालेरा खुर्द सड़क 2 किमी 44 लाख, सेवाड़ा से हर्षवाड़ा 5 किमी 1.10 करोड़, कोट की ढ़ाणी से जालेरा कलां 1.50 किमी 33 लाख स्वीकृत हुई है। इसी तरह नॉन पैचेबल सड़क के रूप में मालवाड़ा से पंसेरी 4 किमी के लिए 52 लाख और सांईजी की बेरी से आखराड़ 2.50 किमी 32.50 लाख रूप्ए स्वीकृत किए गए है।
कार्य एजेंसी पीडब्ल्यूडी रहेगी
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की तमाम सड़कों के लिए कार्य एजेंसी वृत जालोर खंड भीनमाल के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग रानीवाड़ा की मॉनिटरिंग में होगा। कार्यो की प्रशासनिक और वित्तिय स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब विभाग निविदा जारी की कार्य को अविलंब शुरू कर सकेगी।
इन स्वीकृतियों को लेकर पूर्व उप मुख्य सचेतक देवासी ने बताया की रानीवाड़ा विधानसभा की तीन दर्जन सड़को की अनुशंसा भेजी थी। जिस मैसे पहली लिस्ट में 16 सड़क स्वीकृत हुई है। शेष सूची शीघ्र आने की संभावना है। जिसमे से धेतरवालो की ढाणी, पाल, दाता सहित कई गांवों व ढाणियों की लिस्टेड है।