रानीवाड़ा उपखंड़ के बिलड़ में दानदाताओं और भामाशाहों के अर्थ सहयोग के साथ पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय गौशाला में आइसोलेशन केन्द्र का शुभारंभ स्थानीय सरपंच महेन्द्रसिंह देवल व वरिष्ठ डॉक्टर महेश शिंदे की ओर किया गया। समारोह में बिलड़ व कागमाला की युवा टीम ने भाग लिया।
बता देते है कि लंपी बिमारी की रोकथाम को लेकर हर गांव कस्बे में गोभक्त दानदाता आगे आ रहे है। बिलड़ की गौशाला में प्रवासियों की इच्छा पर विभाग के सहयोग से आइसोलेशन केन्द्र व लम्पी स्कीन रोग निवारण निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमे रात दिन विशेष उपचार मिल रहा है। शिविर में सहयोगियों के साथ मिलकर आने वाले गौवंश जो लम्पी स्कीन रोग पीडित गौवंशों को अनुभवी चिकित्सकों की टीम मिलकर उपचार कर रहे हैं।
इसी तरह देशी आयुर्वेदिक इलाज में नीम, तुलसी, हल्दी, गवारपाठा एवं फिटकरी के घोल का उपयोग आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सक की ओर से संक्रमित त्वचा पर लेप किया जाता है। खुले में विचरण करने वाले गौवंशो जिन्हें उक्त बिमारी से ग्रसित को भी ग्राम पंचायत के सरपंच महेन्द्रसिंह देवल के विशेष सहयोग से ईलाज करवाया जा रहा है। समय-समय पर गौसेवकों की ओर से सोडियम हाईपोक्लोराइट व देशी दवाईयों का छिडकाव एवं नीम की पत्तियों का धुआं किया जा रहा है।
इसी तरह, कागमाला में भी लंपी बिमारी के ग्रसित गोवंश को युवाओं की टीम घूम घूम कर इंजेक्शन, एनर्जी बूस्टर डोज सहित स्प्रै कर ठीक करवाया जा रहा है। युवा टीम को सफलता भी मिल रही है। कागमाला सरपंच देवल ने युवा टीम के बेहतरीन सेवा कार्यो की सराहना की है।