रानीवाड़ा की स्वामी श्री आत्मानंद सेवा संस्थान वात्सल्यधाम में नव चयनित आरजेएस सीमा बरासा के पहुंचने पर संस्थान में उनका स्वागत किया गया। संस्थान के निदेशक अमृत पुरोहित ने नव चयनित आरजेएस सीमा बरासा को शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर बरासा का पूरा परिवार भी साथ में रहा। उन्होंने वात्सल्यधाम का पूरा अवलोकन भी किया।
इस मौके पर बरासा ने संस्थान के बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी काम बड़ा नहीं है। यदि हमारा लक्ष्य बड़ा हो तो हम एकाग्रता अनुशासन मेहनत एवं कठिन परिश्रम से अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं। आप जो सोचते हो वो बन सकते हो, चाहे लक्ष्य बड़ा हो। सब संभव है, आत्मविश्वास, धैर्य, मेहनत और लगन की जरूरत होती है।
सीमा बरासा के पिता इंद्रमल बरासा ने बताया कि मेरा सपना था कि बेटी आरजेएस बने और आज वह सपना साकार हुआ है। परिवार बहुत ही खुश एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बता देते है कि नव चयनित न्यायाधीश सीमा बरासा के पिता सरकारी हाई स्कूल जालोर के प्रिंसिपल इंद्रमल बरासा की बेटी है।
कार्यक्रम का संचालन कवि अनुज परीक्षित पांडे की ओर से किया गया। इस अवसर पर इंद्रमल बरासा, बसंती देवी, एडवोकेट मोहित बरासा, प्रवीण बरासा, ललित बरासा, हॉस्टल वार्डन डिंपल आचार्य, भंवरलाल गोयल, केराराम चौधरी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रही।