दो गर्भवती महिलाएं जिनके पूर्व में अन्य हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन हो रखे थे जिसमें एक स्थानीय और एक प्रवासी जो 1700 किलोमीटर की दूरी तय कर बेंगलुरु से करोटी पहुंचे दोनों की डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
करोटी स्थित श्री रामदेव गायनेक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी के पास हर प्रकार की हाई रिस्क डिलीवरी करवाने का कई दशकों का अनुभव है। जिसके फलस्वरूप डॉक्टर एस एस भाटी के पास दूर दूर से गर्भवती महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी के आस लगाए पहुंच रही है।
ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब 1700 किलोमीटर की दूरी तय कर नॉर्मल डिलीवरी की चाह में है गर्भवती महिला करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंची। श्रीमती सूरज देवी पत्नी उत्तम सिंह राजपुरोहित निवासी भादरला (भीनमाल) हाल निवासी बैंगलोर के पूर्व में भीनमाल के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार बेंगलुरु में बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना बताया। परिजन गर्भवती महिला को लेकर भीनमाल के भी 2,3 बड़े हॉस्पिटल में दिखाया। वहां भी सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। अन्त में अपने किसी मित्र के कहने पर परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी से संपर्क किया और गर्भवती महिला को लेकर करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉ एसएस भाटी ने मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।
इसी तरह श्रीमती खुशबू देवी पत्नी मुकेश भारती गोस्वामी निवासी बरलूट (सिरोही) के पूर्व में आबूरोड के एक निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए परिजन गर्भवती महिला को लेकर करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नार्मल डिलीवरी करवाई। परिजनों ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाइयां बांटी।