रानीवाड़ा विधानसभा के जसवंतपुरा में नए उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिंह चांदावत ने आज शुक्रवार को सुस्त पड़े जसवंतपुरा के सरकारी कार्योलयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। विभिन्न सरकारी दफ्तरों में अचानक किए गए निरीक्षण से सरकारी कार्मिकों सहित अफसरों में हडबडाहट देखी गई।
बता देते है कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व कोविड वेक्सीनेशन मिशन को लेकर धरातल की वस्तुस्थिति जानने के लिए शुक्रवार को एसडीएम चांदावत ने उपखण्ड मुख्यालय की सीएचसी सहित अन्य पीएचसी सहित अन्य सरकारी दफ्तरा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें तवाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बुरे हाल देखे गए। केन्द्र पर काफी बदइंतजामात को देखने पर एसडीएम नाराज हो गए।
इस केन्द्र पर कुल 6 अधिकारी व कार्मिक में से केवल एक कार्मिक अस्पताल में मौजूद मिला। अस्पताल का शेष स्टॉफ बिना किसी अवकाश स्वीकृति के गैरहाजिर पाया गया। जिनके खिलाफ 17 सीसी का नोटिस जारी कर अन्य कार्यवाही को लेकर जिला कलक्टर व सीएमएचओ को अनुशंषा पत्र लिखा जाएगा।