रानीवाड़ा ब्लॉक में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आज आगाज हुआ। उपखंड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल एवं प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवड़ा ने 9 बजे सरकारी हाई स्कूल के खेल मैदान से खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ किया। प्रधान देवड़ा ने इस मौके पर कहा कि ग्रामीण ओलंपिक संभवतः दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में से एक है। इसके तहत 5 अक्टूबर तक 6 खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला ब्लॉक और राज्य स्तर पर 6 अलग-अलग खेल खेले जाएंगे। इन खेलों में कबड्डी, शूटिंग बॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, खो-खो, टेनिस बॉल क्रिकेट है।
ग्राम पंचायतों पर हुए शुरू गेम्स
रानीवाड़ा ब्लॉक की 32 ग्राम पंचायतों पर 6 प्रकार के खेलों का सरपंच, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शुरूआत की गई। दांतवाड़ा, करड़ा, गांग, सेडिया, लाछीवाड़, रानीवाड़ा कलां, जोड़वास, सेवाड़ा, रतनपुर, धानोल, बड़गांव सहित अन्य पंचायतों में सरकारी सहित नीजि स्कूलों में ओलम्पिक का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों की सक्रिय भूमिका रही। नवीन आंजणा नंे बताया कि लाछीवाड़ में आयोजित कबड्डी का खेल काफी रोचक रहा। इसमें युवा खिलाडियों ने ड्रेस कोड में खेल में भाग लिया।
सिनीयर सीटीजन्स की कबड्डी रही रोचक
जोड़वास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित धोती अडिवटा ड्रेस में कबड्डी प्रतियोगिता काफी रोचक रही। पूराने जमाने के कबड्डी खिलाड़ियों ने अपन दम खमक ा प्रदर्शन किया। इस खेल को देखने वालों में ग्रामीणों की तादात सहित खिलाड़ियों की पत्नियों ने भी बतौर दर्शक के रूप में भाग लिया। टीम में भीखाराम परमार, गोपाल सोलंकी, भेमाराम सोलंकी, नरेश कुमार सोलंकी, आसुराम सोलंकी, जोराराम परमार, भरताराम सोलंकी, राणाराम सोलंकी, भीखाराम सोलंकी, अगराराम सोलंकी, दीपाराम परमार, जेताराम परादिया, गणेशाराम सोलंकी, गोविंद सोलंकी सहित नानजी राम सोलंकी ने भाग लिया।
बीईईओ देवासी ने कहा कि 30 लाख खिलाड़ी उतरेंगे मैदान में
देवासी ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के तहत प्रदेश में 30 लाख खिलाड़ी जिला, ब्लॉक और प्रदेश स्तर पर खेल मैदान में उतरेंगे, जिनमें 20 लाख 37 हजार 564 पुरुष और 9 लाख 41 हजार 671 महिला खिलाड़ी हैं। ग्रामीण ओलंपिक के तहत करीब सवा दो लाख टीमें इन खेलों को खेलेगी। प्रदेश में ब्लॉक -जिला और राज्य स्तरीय लेवल पर 11 हजार 285 ग्राम पंचायतों की खेल मैदानों पर इनका आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में करीब 10 लाख बालिका और महिला प्रतिभागी शामिल हैं तो वहीं एक लाख से अधिक प्रतिभागी 50 वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
इस तरह होगा प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस प्रतियोेगिताओ के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय खेल 29 अगस्त से 1 सितंबर तक, ब्लॉक स्तरीय खेल 12 सितंबर से 15 सितंबर तक, जिला स्तरीय खेल 22 सितंबर से 25 सितंबर तक व राज्य स्तरीय खेल 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किए जाऐंगे।