रानीवाड़ा। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में देश अमृत महोत्सव मना रहा है। रविवार को विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व संगठनों की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा फहराकर पर्व मनाया। इसी को लेकर रोटरी क्लब रानीवाड़ा की ओर से सब्जी मंडी के पास महिला कंप्यूटर सेंटर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया।
इस मौके पर संस्थान के भवन पर तिरंगा फहराकर बालिकाओं की ओर से राष्ट्रगान गाया गया। ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. भाणाराम बोहरा ने आजादी के 75 साल होने पर हर घर तिरंगा को अनिवार्य रूप से अपनाने की बात कही। शिव सांई सेवा समिति के मुकेश खुंटेटा ने इस अवसर पर प्रण लेकर एक बुरी आदत छोड़ने का निर्णय लेने की बात कही।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन गुमानसिंह ने अमृत महोत्सव पर पीएम मोदी के हर घर तिरंगा महोत्सव को सफल करने की अपील कर महिलाओं व बालिकाओं को खास कर इस महोत्सव में सक्रिय भूमिका अपनाने की अपील की। इस मौके पर अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए जागरूक भी किया। इस दौरान संस्थान में अध्ययनरत गर्ल्स में तिरंगा रैली को लेकर उत्साह नजर आया।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि मफाराम राणा, बाबूसिंह, ममताकुमारी बेलदार, दक्षा बोहरा, भूमि कुमारी, मुमताज बानू, दत्ता कुमारी, सोनू बोहरा, सृष्टि प्रजापत, दिपिका खत्री, संजू कुमारी शर्मा, गार्गी बोहरा, रानू बेलदार, प्राची जानी, दिपिका जीनगर, संतोष बेलदार, मारिया माहेश्वरी, संगीता कंवर सहित कई जने मौजूद रहे।