रेवदर। उपखंड के करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने ऐसी कई अनगिनत डिलीवरी केसों की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है। जिन्हे अन्य क्षेत्रों के अस्पतालों में सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया हो, ऐसा ही वाकिया हुआ।
जब श्रीमती रिंकू देवी पत्नी सतराराम देवासी निवासी हरियावाड़ा (गुजरात) कारोबार के चलते सूरत में रहते हैं। इसी वजह से परिजनों ने सूरत के दो-तीन बड़े हॉस्पिटल में ले गए। जहां हर जगह उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। जिसका कारण शादी के 8 वर्ष बाद डिलीवरी होना, मां के पेल्विक हड्डियों में जगह कम होना और बच्चे के गले में आवल के आटे होना बताया। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः तुरंत प्रभाव से करोटी पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई। परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह श्रीमती पेपीदेवी पत्नी राणाराम चौधरी निवासी मंडोली (जालोर) के भी शादी के 12 साल बाद गर्भ ठहरा था। परिजन गर्भवती महिला को भीनमाल ले गए। जहां पर उन्हें प्रिशियस प्रेगनेंसी बोलकर सिजेरियन की सलाह दी। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से छुट्टी लेकर करोटी पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत पहुंचाई।
इसी तरह श्रीमती पूजाकंवर पत्नी उत्तम सिंह राजपूत निवासी कलापुरा(जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर भीनमाल की एक बड़े निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। नॉर्मल डिलीवरी की आस लगाए परिजन वहां से छुट्टी लेकर नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी के पास करोटी श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एसएस भाटी ने कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत पहुंचाई। सभी ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाइयां बांटी।
इसी तरह श्रीमती नर्मदा देवी पत्नी दिनेश कुमार माली निवासी सोनेला (रेवदर) के पूर्व में 6 लड़कियां थी इस बार डॉ एसएस भाटी ने बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जिनसे उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी नए डॉ एसएस भाटी का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।
टीम में नर्सिंग स्टाफ खुसवीर सिंह दांतराई, कुलदीप महेचा हरजी, गुरवेंद्रकरण चांदसमा,और डॉक्टर चिराग पटेल पालनपुर वाले मौजूद रहे।