चितलवाना। जालोर और सांचौर एसपी ज्ञानचन्द यादव के निर्देशन में जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत घटना 27 नवंबर को सरहद मेघावा पुलिस थाना चितलवाना में दो गुटों के बीच जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट के दौरान कुछ व्यक्तियों के आई गम्भीर चोटों पर पंजिबद्ध कर वांछित मुलजिमान की दस्तियाबी हेतू इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा उपरोक्त प्रकरण में 6 अभियुक्तों को गिरफतार किये जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
थानाधिकारी इन्द्राजसिह ने बताया कि छगनलाल पुत्र लुम्बाराम जाति मेघवाल उम्र 31 साल, नवाराम पुत्र तिलोकाराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल, मिश्राराम पुत्र कालुराम जाति मेघवाल उम्र 45 साल, हनुमानाराम पुत्र लुम्बाराम जाति मेघवाल उम्र 38 साल, अशोक कुमार पुत्र भैराराम जाति मेघवाल उम्र 25 साल, और केहराराम पुत्र कालुराम जाति मेघवाल उम्र 34 साल सभी निवासी मेघावा पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचोर को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी चितलवाना, मनोहरलाल हैडकानि, रूपाराम हैडकानि, रामलाल हैडकानि, ओमप्रकाश कानि, बुद्वाराम कानि, खुमाराम कानि, पीराराम कानि, चन्द्रप्रकाश कानि, किशनाराम कानि का खास सहयोग मिला।