चितलवाना। जालोर सांचौर के एसपी ज्ञानचन्द यादव के निर्देशन में तथा आवडदान रत्नु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर व जेठुसिंह करणोत वृताधिकारी वृत सांचोर के निकटतम सुपरविजन में जिले में वाछित अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कल सुरजभानसिह उ. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरवाना मय जाब्ता द्वारा 5 नवंबर को गंभीर रूप से मारपीट कर चोंटे कारित करने की घटना में वाछिंत मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गए है।
सूरजभानसिंह ने बताया कि चुन्नीलाल पुत्र गुमानाराम जाति घांची उम्र 39 साल निवासी सुजानपुरा, सुराचंद पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर, मदनलाल पुत्र गुमानाराम जाति घांची उम्र 33 साल निवासी सुजानपुरा, सुराचंद पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर, पारसाराम उर्फ प्रकाश पुत्र जीवाराम जाति घांची उम्र 26 साल निवासी खासरवी पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर, चेनाराम पुत्र आदुराम जाति कोली उम्र 30 साल निवासी सुराचंद पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर, और टीकमाराम पुत्र भेमाराम जाति मेघवाल उम्र 41 साल निवासी सुथडी पुलिस थाना सरवाना जिला सांचोर को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया गया जाकर अनुसंधान जारी हैं।
उन्होंने प्रकरण को लेकर बताया कि पुलिस थाना सरवाना के उमरकोट सुथडी में मुलजिमानों द्वारा एक राय होकर गाडी की साइड की बात को लेकर प्रार्थी की गाडी को रूकवाकर आडे फिरकर प्रार्थी लालाराम पुत्र नानजीराम जाति पुरोहित निवासी बालेरा पुलिस थाना सरवाना के परीवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर गंभीर चोट कारीत करने के दर्ज प्रकरण संख्या 108 दिनांक 5.11.2024 धारा धारा 126 (2), 115 (2) 110, 303 (2). 189 (2) बीएनएस 2023 में दर्ज कर जांच शुरू की गई।
इस कार्यवाही में सुरजभानसिह उ.नि. थानाधिकारी पीएस सरवाना, सुरेश कुमार कानि., भेराराम कानि, मनिष कुमार कानि, गिरधरसिंह कानि, गोविन्दराम चालक का सहयोग मिला।