भीनमाल। पुलिस थाना रामसीन अंतर्गत तवाव गांव करीब 250 फीट बोरवैल में 12 वर्षीय बालक के गिरने की घटना की जानकारी मिल रही है। इससे पुलिस प्रशासन में इंतजामातों को लेकर हडकंप मच गया है। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर व बडी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। स्थानीय एक्सपर्ट माधाराम सुथार निवासी मेडा ने खुद के जुगाड़ से मात्र 45 मिनट में बालक को बाहर निकालने में सफलता हासिल की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तवाव निवासी जोइताराम पुत्र कालाराम चौधरी का पुत्र निंबाराम दोपहर करीब सवा बजे उसके स्वयं के कृषि कुँए पर स्थित करीब 250 फिट बोरवैल में खेलते समय अचानक गिर गया। बालक आठवी कक्षा में अध्यनरत है। घटना की सूचना पर जसवंतपुरा एसडीएम राजेंदसिंह चांदावत, तहसीलदार मोहनलाल सियोल, नायब तहसीलदार मेहराराम चौधरी, भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा, भीनमाल सीआई लक्ष्मणसिंह चंपावत, रामसीन सीआई अवधेश सांदू, बागोडा सीआई छत्तरसिंह देवड़ा व बागरा थानाधिकारी तेजसिंह सहित बडी संख्या में पुलिस बल घटना पहुंच गया हैं।
बताया जाता कि करीब ढाई सौ फीट बोरवैल में 90 फीट पर बालक अटका हुआ है। जिसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। बालक के रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट मेडा निवासी माधाराम सुथार को प्रशासन द्वारा बुलाया गया हैं। जो टीम व अन्य संसाधनों के साथ रवाना हो गया हैं। ताजा घटनाक्रमों एवं अपडेट्स के लिए आप हमसे वेब पोर्टल व 8094-161616 पर वाट्सएप से जुड सकते है।