प्रशासन शहरों के संग अभियान रानीवाड़ा में नगरपालिका भवन में 24 अप्रैल से 30 जून तक स्थायी शिविर का आयोजन रखा गया है| इसके अलावा 3 और ग्राम पंचायत में स्थायी शिविर लगाए जाएंगे
रानीवाड़ा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रानीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपजिला कलक्टर कुसुमलता चौहान ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 व 25 अप्रेल को करडा, 26 व 27 चितरोडी, आलड़ी, 27 व 28 को कोड़का, 1 व 2 मई को वणधर, चाटवाड़ा, 3 व 4 को कुडा, 5 व 6 को करवाड़ा, दांतवाड़ा, 8 व 9 को कोटड़ा व मौखातरा, 10 व 11 को सिलासन, 11 व 12 को जाखड़ी, धानोल, 15 व 16 को भाटीप, 17 व 18 को मेडा, तावीदर, 19 व 20 को कागमाला, 23 व 24 को मालवाड़ा, सुरजवाड़ा, 25 व 26 को धामसीन, बामनवाड़ा, 29 व 30 को आजोदर, जोडवास, 31 मई व 1 जून को सेवाड़ा, 2 व 3 जून को गांग, 6 व 7 को जालेरा खुर्द, 8 व 9 डूंगरी, 12 व 13 को आखराड़, 15 व 16 को रानीवाड़ा खुर्द, 19 व 20 को बड़गांव, रामपुरा, 23 व 24 को रोपसी, 26 व 27 को दहीपुर, 29 व 30 जून को रतनपुर, मैत्रीवाड़ा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
चौहान ने बताया कि प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों के दौरान महंगाई राहत कैंपों का भी आयोजन किया जायेगा। शिविरों के दौरान पूर्व में आयोजित अभियान के दौरान शामिल राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के साथ-साथ नामांतकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबंधन संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, धारा 136 से संबंधित प्रकरण, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद एवं सीमा व रास्ते संबंधी मामले, एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणा इत्यादि कार्यों का निस्तारण किया जायेगा।
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के शिविरों में लगेंगे महंगाई राहत कैंप के काउंटर
उपजिला कलेक्टर कुसुमलता चौहान ने बताया कि अभियान के तहत आयोजित शिविरों के दौरान महंगाई राहत कैंपों के विशेष काउंटर लगाए जाऐंगे जिन पर गैस सिलेण्डर योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट कार्ड वितरण, महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण स्वरोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस रोजगार) के रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व रिवाइज्ड पीपीओ ऑर्डर वितरण किया जाएगा।
इसी तरह पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रूपये प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख के लिए रजिस्ट्रेशन एवं नवीन पॉलिसी किट वितरण, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पशु बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन व पॉलिसी किट वितरण किया जायेगा। इन शिविरों में एवं 50 स्थाई महंगाई राहत कैंपों में कोई भी लाभार्थी कही भी पंजीयन करवा सकता हैं। अभियान की अवधि के दौरान पंजीयन करवाने पर लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई तिथि से लाभ मिलेगा, चाहे वह लाभार्थी इस अवधि के दौरान कभी भी अपना पंजीयन करवायें।