रानीवाड़ा। कल जयपुर में कांग्रेस नेता सचिन पायलट खीज निकालने के लिए गहलोत सरकार के खिलाफ धरना देंगे। उनका आरोप पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भ्रष्टाचार मामलों की जांच नही करवाकर बचाना है। तो अशोक गहलोत ने अपना अलग तरीका निकाल कर गांधी के अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए प्रदेश स्तरीय गांधी दर्शन समागम कार्यक्रम मनाने की घोषणा की है। यह कार्यक्रम दो दिन यानि 11 और 12 अप्रेल को जयपुर के राज्य कृषि प्रबंधन सभागार टौंक रोड़ पर होने जा रहा है।
शांति और अहिंसा निदेशालय जयपुर के निदेशक मनीष शर्मा ने सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर समस्त जिला शांति और अहिंसा प्रकोष्ठों के गैर सहकारी सदस्यों को दो दिवसीय समागम में भाग लेने को लेकर निर्देशित किया है। रानीवाड़ा क्षेत्र से भी बतौर सदस्य कृष्णकुमार पुरोहित सरपंच सूरजवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष वरदाराम माली, पीसीसी सदस्य मोडाराम भील सहित कई जने रवाना हुए है। समागम का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।