विधायक संयम लोढ़ा के प्रयासों से संभागीय आयुक्त के निर्देश पर जिला कलक्टर ने किया भूमि का आवंटन
शिवगंज। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में उपखंड के कैलाशनगर में महाविद्यालय स्वीकृत होने के बाद अब संभागीय आयुक्त के निर्देश पर जिला कलक्टर ने महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 37 बीघा भूमि का आवंटन कर दिया है। इसके साथ ही कैलाशनगर में महाविद्यालय भवन निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है।
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के मानदंडों के अनुसार महाविद्यालय भवन के लिए करीब 35 बीघा भूमि की उपलब्धता आवश्यक है। कैलाशनगर में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा के प्रयासों से महाविद्यालय स्वीकृत होने के बाद से ही विधायक भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन के प्रयास कर रहे थे।
उनके प्रयासों के चलते संभागीय आयुक्त ने 21 मार्च 2023 को जिला कलक्टर को आदेश जारी कर प्रस्तावित भूमि का आवंटन महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए करने के आदेश जारी किए थे। संभागीय आयुक्त के आदेशों की पालना में जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने मौजा कैलाशनगर-1 के खसरा नंबर 1389/3 कुल रकबा 41.3345 हैक्टयर किस्म गोचर में से 6.0702 हैक्टयर कुल 37 बीघा भूमि का आवंटन महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए कर दिया है।
प्रस्तावित गोचर भूमि की क्षतिपूर्ति के लिए मौजा कैलाशनगर-1 के खसरा नंबर 695 रकबा 12.011 हैक्टयर किस्म गैर मुमकीन खारस में से 6.0702 हैक्टयर राजस्थान काश्तकारी नियम 1955 के नियम 7 के तहत राजस्व विभाग के परिपत्र में दिए गए निर्देश के तहत समय समय पर चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति के लिए चिन्हित करते हुए वर्तमान क्षतिपूर्ति योज्य 37 बीघा भूमि चारागाह में दर्ज किए जाने की शर्त के अधिन नि:शुल्क आवंटन किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
कैलाशनगर में महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन होने से ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए इसके लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए विधायक संयम लोढ़ा का आभार प्रकट किया है। कैलाशनगर में महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद अब भवन निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है। जिसका फायदा नि:संदेह क्षेत्र के लोगों को होगा।