रानीवाड़ा तहसील के करवाड़ा गांव में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार व ठेकेदार की मिलीभगत के चलते दर्जनों ढाणियों में पीने का पानी नही पहुंच पाया है। ग्रामीणों में जल जीवन मिशन में हुई धांधली को लेकर राज्य सरकार के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है। ठेकदार के विरूद्ध जांच कर कार्यवाही करने को लेकर ग्रामीणों ने आज एसडीएम रमेशदेव को ज्ञापन सौंपा है।
पूर्व सरपंच आसूराम खीचड ने बताया कि करवाड़ा गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत जो पाइपलाइन बिछाई गई है उसकी निर्धारित मोटाई 4 इंच होनी चाहिए थी परंतु उसकी जगह ढाई इंच मोटाई की पाइपलाइन बिछाने से वित्तीय और तकनिकी घोटाला हुआ है। साथ ही, कम चौडाई होने से पीने का पानी भी ढाणियों में नही पहुंच पा रहा है।
इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत करवाड़ा गांव में मुख्य टंकी से कोटडा मार्ग तक 8 इंच मोटी की बड़ी पाइपलाइन जो लगाई गई है उसमें नियमानुसार घरेलू कनेक्शन देने का प्रावधान नहीं है मगर इस मुख्य पाइपलाइन में ठेकेदार की मिलीभगत से 50 से 60 घर कनेक्शन अवैध तरीके से कर लिए जाने से जल वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। करवाड़ा गांव सहित कई ढाणियों में गर्मी की सीजन में लोगों को पीने के पानी की भारी समस्या देखनी पड़ रही है। कई ढाणियों तक जल जीवन मिशन के तहत पानी नहीं पहुंच पहुंच रहा है।
इन ढाणियों में नही पहुंचा पानी
पूर्व सरपंच बिश्नोई ने बताया कि कुराडों की ढाणी से जांगुओं की ढाणी, पंवारों की ढाणी से धायलों की ढाणी, रबारियों के गोलियों से करवाड़ा बी. ढाणी तक, बी. ढाणी से वरिंगाराम सियाक की ढाणी तक, बी. ढाणी से झमताणी गोदारों की ढाणी तक, खिचडों की ढाणी, काजारी नाडी से मनानियों और सुथारों की ढाणी तक, काजारी नाडी से रिडमलाणियों और ढाकों की ढाणी तक व रामजी की ढाणी तक अभी तक एक बूंद पानी नही पहुंचा है। ऐसे में गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीण बेहाल है।
करवाड़ा गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी टंकी से जलदाय विभाग की टंकी को नियम के विरूद्ध पाइपलाइन के जरिए जोड़ा गया है, जो ठेकेदार की हठधर्मिता है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ठेकेदार के विरुद्ध जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निवेदन किया है। इस अवसर पर गणपतलाल सियाग, किशनाराम जांगू, रतनाराम, उकाराम सुथार, पूनमचंद गोदारा, बाबूलाल गोदारा, प्रेमाराम धायल, पुनमाराम बेनीवाल, बाबूलाल खीचड़, राजूराम बेनीवाल, प्रकाश गोदारा, कोहलाराम, गणपतलाल वरड, चतराराम लौहार, चौथाराम देवासी, निलेश लौहार, दिनेश खीचड, सुनील जांगू सहित दर्जनों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।